Published May 17, 2020 by with 1 comment

how to join Amazon Affiliate Program | Step by Step (in hinndi)

Amazon Affiliate Program को कैसे सुरु करे ?


 (Step by Step)



Amazon Affiliate Program क्या हैं ? और अमेज़न से ऑनलाइन कैसे कमा सकते हैं?

जैसा की हम जानते हैं अमेज़न पर हर तरह के सामान बेचे जाते हैं।  कुछ लोग डायरेक्ट अमेज़न साइट पर सामान खरीदते हैं और कुछ Google.com या दूसरी किसी  ब्लॉग या वेबसाइट के जरिये अमेज़न पर शॉपिंग करते हैं। अमेज़न से पैसे कमाने के  लिए हमें उनका सामान बिकवांना होता हैं।  जिसके लिए वो हमें कुछ कमीशन देते है। 
वैसे तो ढेरो ऐसे वेबसाइट है जिनसे हम उनके सामान को बिकवा कर पैसे कमाए जा सकते हैं। चूँकि अमेज़न दुनिया के सबसे बड़ी कुछ Online Shopping Sites में से एक हैं। जिसमे सभी तरह के प्रोडक्ट मिल जाते हैं। और अमेज़न का विकास भी बड़ी तेज़ी से हो रहा हैं इसलिए Amazon Affiliate के जरिये पैसे कमाना थोडा आसान हो जाता हैं।

Amazon Affiliate कैसे बने? या Amazon Affiliate Program को कैसे ज्वाइन कर सकते हैं ?



आइये इसको Step by Step देखते हैं। 

Step 1: 

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के Browser के जरिये Amazon Associates के साइट पर जाना होगा।  इसके लिए आपको गूगल में Amazon Associates सर्च कर सकते हैं, या इस लिंक https://affiliate-program.amazon.in/ को क्लिक कर सकते हैं। 

उसके बाद वेबसाइट कुछ इस तरह का दिखेगा 

Step 2:

ये साइट खुलने के बाद ऊपर Join Now For Free दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा। 

Step 3: 

अब लॉगिन का पेज खुल जायेगा। अगर आपका पहले से Amazon Account है तो आप अपने अकाउंट को लॉगिन कर सकते हैं। पर यहाँ आपको पहले अकाउंट बनाना हैं तो  उसके लिए निचे दिए Create Your Account पर क्लिक करना होगा। 

Step 4:

Create Your Amazon Account पर क्लिक करने के बाद अब पेज खुल जायेगा जिसमे आपको अपना पूरा नाम , 
Email Id, 
New Password बनाना होगा ( इसका उपयोग करके बाद में आप फिर से लॉगिन कर सकते हैं )
और आखिरी बॉक्स में Password दो दोबारा डालना होगा जी New Password में डाला था। 
ये साड़ी जानकारी भरने के बाद Create Your Amazon Account पर क्लिक करते हि आपका अकॉउंट बन जायगा। 

Step 5:

अभी आपका काम पूरा नहीं हुआ है अगले पेज में आपको कुछ और डिटेल भरनी होगी जैसा की नीच देख सकते हैं। 
  • Payee Name के ब्लॉक में आपको अपना पूरा नाम डालना होगा जो आपके बैंक अकाउंट से मैच करता हो। 
  • Address Line 1, 2, 3 में आपको अपना पूरा पता भरना है  (जहा आप रहते हैं वह का )
  • City कॉलम में अपने शहर या गांव का नाम भरे । 
  • State, Province or Region में अपने राज्य का नाम लिखे। 
  • Postal Code में आप अपने स्थान का पिन कोड डाले 
  • इसके बाद आप अपना Mobile Number डालें और इसके निचे के ब्लॉक में The Payee Listed Above सलैक्ट करें। 
  • अंतिम ऑप्शन में जो For U.S Tax Purposes... नाम से होगा उसमे No चुने और उसके बाद Next पर click करे। 

Step 6:


अब Website and Mobile App List पेज आएगा जिसमे आपको अपनी वेबसाइट / ब्लॉग या मोबाइल एप्प डिटेल भरना हैं। जिस पर आप Amazon Product के Ads बैनर या लिंक के रूप में लगाने वाले हैं। अबार आपके पास कोई वेबसाइट या ब्लॉग नहीं है तो आप अपने facebook page का लिंक भी दे सकते हैं या इसे खली भी छोड़ Next पर क्लिक करे। 

Step 7:


 इसके बाद अगला पेज Profile के नाम से होगा जिसमे आपको निचे बताई डिटेल डालनी होगी।
  1. पहला विकल्प Store id का होगा जिसमे आपको अपना username डालना होगा।
  2. आगे आपकी वेबसाइट या एप्प का नाम होगा, अगर आपने डाली थी। उसके निचे What are your websites….? में आपको अपने वेबसाइट या app के बारे में बताना हैं की वो किस बारे में हैं।
  3. इसके बाद आपको 2 category select करनी हैं जो उनसे रिलेटेड हो। उसके निचे आपको वो items सेलेक्ट करनी है जिससे संबधित आपके वेबसाइट या एप्प हैं यानी जो सामान वहा बिक सकता हैं।
  4. ब अपनी site type चुने। अगर आपको इसमें confusion हैं तो A Blog चुने और दुसरे में Other सेलेक्ट करे।
  5. How do you drive Traffic ? इसमें आपको बताना हैं आपकी साइट्स का traffic source क्या हैं यानी कहा से traffic आता हैं। उसी हिसाब से उन आप्शन में से सही सेलेक्ट करे। यहा आप एक से ज्यादा आप्शन भी मार्क कर सकते हैं।
  6. अगला आप्शन Generate Income का होगा जिसमे आपको बताना हैं आप कैसे अपने Blog से earning करते हैं। इसमें आप पहले में Display Advertisement और दुसरे में Widget चुन सकते हैं।
  7. अब Build Link में HTML Editor चुने और उसके अगले विकल्प में आपको अपनी साईट का ट्राफिक बताना हैं। कितने टोटल visitor monthly आपकी साईट पर आते हैं। जैसे आपके साईट पर अगर महीने में 1000 visitor आते हैं तो 501 से 5001 वाला चुने।
  8. अब अगले विकल्प में पूछा गया हैं आपके amazon affiliate join करने का मकसद क्या हैं? उसमे आप To Monetize my Site चुने।
  9. अब How Did You hear about Us? इसमें किसी भी ऑप्शन को चुन सकते हैं। 
  10. अब आप Captcha को भर कर Contract Terms पर टिक लगाने के बाद Finish बटन को प्रेस कर कर दें। 
  11. अब आपके सामने नये पेज आयगा जिसमे ‘Congrats आपका नाम’ लिखा होगा। और आगे लिखा होगा आपका आपने amazon affiliate join करने के लिए apply करने की प्रक्रिया पूरी कर दी हैं । और निचे आपकी Unique Associate ID भी होगी।

 इसी पेज पर अंतिम में Enter your Payment और Tax info.. माँगा जायगा जिसे आप Later पर क्लिक करके बाद में कर सकते हैं।

अब आपने amazon affiliate account के लिए apply कर दिया हैं। अब आपको बस वेट करना है। 24 घंटे के अंदर आपकी email id पर अमेज़न से mail आ जायगा जिसमे बताया जायगा आपका account approve हुआ है या नहीं।

जब आपका अकाउंट approve हो जाए, जो आपको mail के जरिये पता चल जायगा। उसके बाद कैसे हम amazon का सामान बिकवा कर पैसे कम सकते हैं वो आप निचे देखे।
Read More
      edit
Published May 07, 2020 by with 0 comment

How to Start Affiliate Marketing in hindi

एफिलिएट मार्केटिंग को कैसे शुरू कर सकते हैं

Affiliate Marketing को कैसे शुरू करे 

आज के समय में affiliate Marketing ऑनलाइन पैसे कनामे का सबसे अच्छा तरीका है। इसमें कमाने की कोई Limitations नहीं होती हैं। आप जितना ज्यादा प्रोडक्ट्स को बेचेंगे आपको उतना ही ज्यादा जुनाफ़ा होगा। Affiliate Marketing को शुरू करने के लिए आपके पास एक Blog या Website  या Youtube Channel होना जरुरी है जिसमे ज्यादा से ज्यादा Visitor आते हो। आपके पास जितने ज्यादा Visitor होंगे, उतनी ही आपकी कमाई ज्यादा होगी।
इसके अलावा आप social media जैसे Instagram, facebook and whatsapp के जरिये भी Affiliate Marketing कर सकते हैं।
कुछ प्रमुख एफिलिएट मार्केटिंग चलने वाली कंपनियां है जिसके  आप free में Affiliate Member बन सकते हैं। 

  1. flipkart
  2. Amazon
  3. eBay Partners
  4. Shopify
  5. Bluehost
  6. GoDaddy
एक बार किसी भी कंपनी के Affiliate Member बनने के बाद उस कंपनी के किसी भी Product को sell कर  सकते हैं। 

Social Media के जरिये पैसे कैसे कमा सकते हैं (How we can Earn Money by using Social Media)

how we can earn money by using Social Media
अगर आपके पास कोई ब्लॉग या YouTube Channel नहीं है तो भी आप Affiliate Marketing कर के कमा सकते हैं। आप Social Media जैसे Instagram and facebook आदि पर भी अपनी Affiliate Link को शेयर करके पैसे कमा सकते हैं।  हालांकि  इसमें आपको इसमें कुछ पैसे लगाने पड़ सकते हैं। 
सोशल मीडिया पर अगर आप एक स्ट्रेटेजी के साथ प्रोडक्ट Sell करते हैं तो इसमें ज्यादा selling के अवसर होते हैं। 

Amazon पर एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करे?

affiliate Amazon Associates
Amazon Associates

Amazon एक Popular और बढ़िया E- Commerce site है | अमेज़न पर कई ग़जब के Tech और Gadget मिल जायेंगे | जो लोगो को काफी ज्यादा पसंद आते है और अगर आप इन प्रोडक्ट्स की Marketing करते है तो आपके Product बिकने के ज्यादा संभावना रहती है | Amazon अपना Affiliate Program Amazon Associates के नाम से चलाती है | ये भी बिल्कुल Free है और Free में Amazon का Affiliate Program join कर सकते है |
इसके लिए आपको इस लिंक  Amazon Associates पर जाना होगा। इसमें आपको Flipkart की तुलना में Account बनाना थोड़ा अलग होता है | क्योंकि इसमें आपको अपनी Website या Youtube Channel का लिंक डालना होता है, अगर आपके पास ये नहीं हैं तो भी आप अपनी Facebook Page का लिंक डाल सकते है | इसमें बाद आपको अपनी साइट या facebook page से Related कुछ जानकारी देनी होती है जैसे आपकी साइट की Category , Service आदि | इन सब को Fill करने के बाद आपका Account बन जायेगा | 

फिर ये आपसे Payment की भी Information माँगेगा जिसे आप Skip कर बाद में देना चाहे तो बाद में भी दे सकते है | इसके बाद Amazon के किसी भी Product का लिंक generate कर सकते हैं। और उस लिंक को Copy करके Facebook और Instagram आदि पर शेयर कर सकते है और अच्छी Earning कर सकते है |  

Flipkart पर एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करे?

affiliate flipkart
ये बहोत ही आसान प्रक्रिया है , इसमें केवल आपको कुछ Basic जानकारीयां ही देनी होती है जैसे Email Id |  अन्य Affiliate Program की तुलना में Flipkart पर Joining की प्रक्रिया काफी आसान है | जैसे ही Flipkart के  Affiliate Program में Register हो जाते है , फिर आप Flipkart के किसी भी Product का Affiliate Link Generate कर सकते है और उसे अपने ब्लॉग में लगा सकते है या फिर सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है | Flipkart ने अपने होम पेज पर Product पर मिलने वाले Commission को भी बताया है की किस Product में आपको कितना कमीशन मिलेगा | कुछ Product पर मिलने वाले Commission नीचे दिए गए है – 
  • Books  6-12% 
  • EBooks  6-12%
  • Mobiles  Upto 5%
  • Computers  Upto 6% 
  • Toys  6-20% 

Read More
      edit
Published May 06, 2020 by with 0 comment

Affiliate Marketing

how to earn by affiliate marketing

AFFILIATE MARKETING क्या है ? एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए ?

एफिलिएट मार्केटिंग लप्रोग्रॅम्स पैसे कमाने का एक अच्छा और भोत आसान तरीका है | जैसा की आप सभी को पता है आजकल ज्यादा काम ऑनलाइन  हो गये हैं| इसका लोगों को फायदा भी मिलता है और कुछ नया करने का मौका भी मिलता है | 

आप भी कही गए बिना online work करके पैसा कमा सकते है | वो भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के. . .

What is Affiliate Marketing?

आइये इसे हमें बहुत ही आसान भाषा में समझते हैं। 

जब कोई वयक्ति या user किसी भी product selling company (जैसे Amazon, Flipkart और  ebay आदि )के Affiliate program ज्वाइन कर के उसके products को अपने वेबसाइट या ब्लॉग के जरिये बेचता है, उसी को Affiliate Marketing कहते हैं| 
जिससे Blogger को उस Product  (जिसे वो अपने ब्लॉग द्वारा sell करता हैं। ) की Company से कमीशन मिलता है, और कमीशन का Rate बेचे गए प्रोडक्ट के हिसाब से होता है। 

Affiliate Marketing पैसे कमाने का सबसे आसान और बहोत ही अच्छा तरीका हैं। आज के दिन बहोत सरे लोग इसी तरीके से बहोत सरे रुपए कमा रहे हैं।

 how we can earn money by affiliate marketing

अगर आप भी Online  Income करने की सोच रहे हैं तो Affiliate Marketing बहुत ही अच्छा Option है, आप चाहे तो Affiliate Marketing Jobs भी  सकते है Internet पर आपको बहुत सी एफिलिएट मार्केटिंग जॉब्स मिल जाएंगी जिसे आप अपनी पसंद के अनुसार कर सकते है।


Read More
      edit