Amazon Affiliate Program को कैसे सुरु करे ?
(Step by Step)
Amazon Affiliate Program क्या हैं ? और अमेज़न से ऑनलाइन कैसे कमा सकते हैं?
जैसा की हम जानते हैं अमेज़न पर हर तरह के सामान बेचे जाते हैं। कुछ लोग डायरेक्ट अमेज़न साइट पर सामान खरीदते हैं और कुछ Google.com या दूसरी किसी ब्लॉग या वेबसाइट के जरिये अमेज़न पर शॉपिंग करते हैं। अमेज़न से पैसे कमाने के लिए हमें उनका सामान बिकवांना होता हैं। जिसके लिए वो हमें कुछ कमीशन देते है।
वैसे तो ढेरो ऐसे वेबसाइट है जिनसे हम उनके सामान को बिकवा कर पैसे कमाए जा सकते हैं। चूँकि अमेज़न दुनिया के सबसे बड़ी कुछ Online Shopping Sites में से एक हैं। जिसमे सभी तरह के प्रोडक्ट मिल जाते हैं। और अमेज़न का विकास भी बड़ी तेज़ी से हो रहा हैं इसलिए Amazon Affiliate के जरिये पैसे कमाना थोडा आसान हो जाता हैं।
Amazon Affiliate कैसे बने? या Amazon Affiliate Program को कैसे ज्वाइन कर सकते हैं ?
आइये इसको Step by Step देखते हैं।
Step 1:
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के Browser के जरिये Amazon Associates के साइट पर जाना होगा। इसके लिए आपको गूगल में Amazon Associates सर्च कर सकते हैं, या इस लिंक https://affiliate-program.amazon.in/ को क्लिक कर सकते हैं।
उसके बाद वेबसाइट कुछ इस तरह का दिखेगा
Step 2:
ये साइट खुलने के बाद ऊपर Join Now For Free दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
Step 3:
अब लॉगिन का पेज खुल जायेगा। अगर आपका पहले से Amazon Account है तो आप अपने अकाउंट को लॉगिन कर सकते हैं। पर यहाँ आपको पहले अकाउंट बनाना हैं तो उसके लिए निचे दिए Create Your Account पर क्लिक करना होगा।
Step 4:
Create Your Amazon Account पर क्लिक करने के बाद अब पेज खुल जायेगा जिसमे आपको अपना पूरा नाम ,
Email Id,
New Password बनाना होगा ( इसका उपयोग करके बाद में आप फिर से लॉगिन कर सकते हैं )
और आखिरी बॉक्स में Password दो दोबारा डालना होगा जी New Password में डाला था।
ये साड़ी जानकारी भरने के बाद Create Your Amazon Account पर क्लिक करते हि आपका अकॉउंट बन जायगा।
Step 5:
अभी आपका काम पूरा नहीं हुआ है अगले पेज में आपको कुछ और डिटेल भरनी होगी जैसा की नीच देख सकते हैं।
- Payee Name के ब्लॉक में आपको अपना पूरा नाम डालना होगा जो आपके बैंक अकाउंट से मैच करता हो।
- Address Line 1, 2, 3 में आपको अपना पूरा पता भरना है (जहा आप रहते हैं वह का )
- City कॉलम में अपने शहर या गांव का नाम भरे ।
- State, Province or Region में अपने राज्य का नाम लिखे।
- Postal Code में आप अपने स्थान का पिन कोड डाले
- इसके बाद आप अपना Mobile Number डालें और इसके निचे के ब्लॉक में The Payee Listed Above सलैक्ट करें।
- अंतिम ऑप्शन में जो For U.S Tax Purposes... नाम से होगा उसमे No चुने और उसके बाद Next पर click करे।
Step 6:
अब Website and Mobile App List पेज आएगा जिसमे आपको अपनी वेबसाइट / ब्लॉग या मोबाइल एप्प डिटेल भरना हैं। जिस पर आप Amazon Product के Ads बैनर या लिंक के रूप में लगाने वाले हैं। अबार आपके पास कोई वेबसाइट या ब्लॉग नहीं है तो आप अपने facebook page का लिंक भी दे सकते हैं या इसे खली भी छोड़ Next पर क्लिक करे।
Step 7:
इसके बाद अगला पेज Profile के नाम से होगा जिसमे आपको निचे बताई डिटेल डालनी होगी।
- पहला विकल्प Store id का होगा जिसमे आपको अपना username डालना होगा।
- आगे आपकी वेबसाइट या एप्प का नाम होगा, अगर आपने डाली थी। उसके निचे What are your websites….? में आपको अपने वेबसाइट या app के बारे में बताना हैं की वो किस बारे में हैं।
- इसके बाद आपको 2 category select करनी हैं जो उनसे रिलेटेड हो। उसके निचे आपको वो items सेलेक्ट करनी है जिससे संबधित आपके वेबसाइट या एप्प हैं यानी जो सामान वहा बिक सकता हैं।
- ब अपनी site type चुने। अगर आपको इसमें confusion हैं तो A Blog चुने और दुसरे में Other सेलेक्ट करे।
- How do you drive Traffic ? इसमें आपको बताना हैं आपकी साइट्स का traffic source क्या हैं यानी कहा से traffic आता हैं। उसी हिसाब से उन आप्शन में से सही सेलेक्ट करे। यहा आप एक से ज्यादा आप्शन भी मार्क कर सकते हैं।
- अगला आप्शन Generate Income का होगा जिसमे आपको बताना हैं आप कैसे अपने Blog से earning करते हैं। इसमें आप पहले में Display Advertisement और दुसरे में Widget चुन सकते हैं।
- अब Build Link में HTML Editor चुने और उसके अगले विकल्प में आपको अपनी साईट का ट्राफिक बताना हैं। कितने टोटल visitor monthly आपकी साईट पर आते हैं। जैसे आपके साईट पर अगर महीने में 1000 visitor आते हैं तो 501 से 5001 वाला चुने।
- अब अगले विकल्प में पूछा गया हैं आपके amazon affiliate join करने का मकसद क्या हैं? उसमे आप To Monetize my Site चुने।
- अब How Did You hear about Us? इसमें किसी भी ऑप्शन को चुन सकते हैं।
- अब आप Captcha को भर कर Contract Terms पर टिक लगाने के बाद Finish बटन को प्रेस कर कर दें।
- अब आपके सामने नये पेज आयगा जिसमे ‘Congrats आपका नाम’ लिखा होगा। और आगे लिखा होगा आपका आपने amazon affiliate join करने के लिए apply करने की प्रक्रिया पूरी कर दी हैं । और निचे आपकी Unique Associate ID भी होगी।
इसी पेज पर अंतिम में Enter your Payment और Tax info.. माँगा जायगा जिसे आप Later पर क्लिक करके बाद में कर सकते हैं।
अब आपने amazon affiliate account के लिए apply कर दिया हैं। अब आपको बस वेट करना है। 24 घंटे के अंदर आपकी email id पर अमेज़न से mail आ जायगा जिसमे बताया जायगा आपका account approve हुआ है या नहीं।
जब आपका अकाउंट approve हो जाए, जो आपको mail के जरिये पता चल जायगा। उसके बाद कैसे हम amazon का सामान बिकवा कर पैसे कम सकते हैं वो आप निचे देखे।