Published May 07, 2020 by with 0 comment

How to Start Affiliate Marketing in hindi

एफिलिएट मार्केटिंग को कैसे शुरू कर सकते हैं

Affiliate Marketing को कैसे शुरू करे 

आज के समय में affiliate Marketing ऑनलाइन पैसे कनामे का सबसे अच्छा तरीका है। इसमें कमाने की कोई Limitations नहीं होती हैं। आप जितना ज्यादा प्रोडक्ट्स को बेचेंगे आपको उतना ही ज्यादा जुनाफ़ा होगा। Affiliate Marketing को शुरू करने के लिए आपके पास एक Blog या Website  या Youtube Channel होना जरुरी है जिसमे ज्यादा से ज्यादा Visitor आते हो। आपके पास जितने ज्यादा Visitor होंगे, उतनी ही आपकी कमाई ज्यादा होगी।
इसके अलावा आप social media जैसे Instagram, facebook and whatsapp के जरिये भी Affiliate Marketing कर सकते हैं।
कुछ प्रमुख एफिलिएट मार्केटिंग चलने वाली कंपनियां है जिसके  आप free में Affiliate Member बन सकते हैं। 

  1. flipkart
  2. Amazon
  3. eBay Partners
  4. Shopify
  5. Bluehost
  6. GoDaddy
एक बार किसी भी कंपनी के Affiliate Member बनने के बाद उस कंपनी के किसी भी Product को sell कर  सकते हैं। 

Social Media के जरिये पैसे कैसे कमा सकते हैं (How we can Earn Money by using Social Media)

how we can earn money by using Social Media
अगर आपके पास कोई ब्लॉग या YouTube Channel नहीं है तो भी आप Affiliate Marketing कर के कमा सकते हैं। आप Social Media जैसे Instagram and facebook आदि पर भी अपनी Affiliate Link को शेयर करके पैसे कमा सकते हैं।  हालांकि  इसमें आपको इसमें कुछ पैसे लगाने पड़ सकते हैं। 
सोशल मीडिया पर अगर आप एक स्ट्रेटेजी के साथ प्रोडक्ट Sell करते हैं तो इसमें ज्यादा selling के अवसर होते हैं। 

Amazon पर एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करे?

affiliate Amazon Associates
Amazon Associates

Amazon एक Popular और बढ़िया E- Commerce site है | अमेज़न पर कई ग़जब के Tech और Gadget मिल जायेंगे | जो लोगो को काफी ज्यादा पसंद आते है और अगर आप इन प्रोडक्ट्स की Marketing करते है तो आपके Product बिकने के ज्यादा संभावना रहती है | Amazon अपना Affiliate Program Amazon Associates के नाम से चलाती है | ये भी बिल्कुल Free है और Free में Amazon का Affiliate Program join कर सकते है |
इसके लिए आपको इस लिंक  Amazon Associates पर जाना होगा। इसमें आपको Flipkart की तुलना में Account बनाना थोड़ा अलग होता है | क्योंकि इसमें आपको अपनी Website या Youtube Channel का लिंक डालना होता है, अगर आपके पास ये नहीं हैं तो भी आप अपनी Facebook Page का लिंक डाल सकते है | इसमें बाद आपको अपनी साइट या facebook page से Related कुछ जानकारी देनी होती है जैसे आपकी साइट की Category , Service आदि | इन सब को Fill करने के बाद आपका Account बन जायेगा | 

फिर ये आपसे Payment की भी Information माँगेगा जिसे आप Skip कर बाद में देना चाहे तो बाद में भी दे सकते है | इसके बाद Amazon के किसी भी Product का लिंक generate कर सकते हैं। और उस लिंक को Copy करके Facebook और Instagram आदि पर शेयर कर सकते है और अच्छी Earning कर सकते है |  

Flipkart पर एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करे?

affiliate flipkart
ये बहोत ही आसान प्रक्रिया है , इसमें केवल आपको कुछ Basic जानकारीयां ही देनी होती है जैसे Email Id |  अन्य Affiliate Program की तुलना में Flipkart पर Joining की प्रक्रिया काफी आसान है | जैसे ही Flipkart के  Affiliate Program में Register हो जाते है , फिर आप Flipkart के किसी भी Product का Affiliate Link Generate कर सकते है और उसे अपने ब्लॉग में लगा सकते है या फिर सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है | Flipkart ने अपने होम पेज पर Product पर मिलने वाले Commission को भी बताया है की किस Product में आपको कितना कमीशन मिलेगा | कुछ Product पर मिलने वाले Commission नीचे दिए गए है – 
  • Books  6-12% 
  • EBooks  6-12%
  • Mobiles  Upto 5%
  • Computers  Upto 6% 
  • Toys  6-20% 

      edit

0 comments:

Post a Comment