AFFILIATE MARKETING क्या है ? एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए ?
एफिलिएट मार्केटिंग लप्रोग्रॅम्स पैसे कमाने का एक अच्छा और भोत आसान तरीका है | जैसा की आप सभी को पता है आजकल ज्यादा काम ऑनलाइन हो गये हैं| इसका लोगों को फायदा भी मिलता है और कुछ नया करने का मौका भी मिलता है |
आप भी कही गए बिना online work करके पैसा कमा सकते है | वो भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के. . .
What is Affiliate Marketing?
आइये इसे हमें बहुत ही आसान भाषा में समझते हैं।
जब कोई वयक्ति या user किसी भी product selling company (जैसे Amazon, Flipkart और ebay आदि )के Affiliate program ज्वाइन कर के उसके products को अपने वेबसाइट या ब्लॉग के जरिये बेचता है, उसी को Affiliate Marketing कहते हैं|
जिससे Blogger को उस Product (जिसे वो अपने ब्लॉग द्वारा sell करता हैं। ) की Company से कमीशन मिलता है, और कमीशन का Rate बेचे गए प्रोडक्ट के हिसाब से होता है।
Affiliate Marketing पैसे कमाने का सबसे आसान और बहोत ही अच्छा तरीका हैं। आज के दिन बहोत सरे लोग इसी तरीके से बहोत सरे रुपए कमा रहे हैं।
अगर आप भी Online Income करने की सोच रहे हैं तो Affiliate Marketing बहुत ही अच्छा Option है, आप चाहे तो Affiliate Marketing Jobs भी सकते है Internet पर आपको बहुत सी एफिलिएट मार्केटिंग जॉब्स मिल जाएंगी जिसे आप अपनी पसंद के अनुसार कर सकते है।
0 comments:
Post a Comment